बिहार सरकार में नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा ने शनिवार को मुजफ्फरपुर में मतदान किया. वोट डालने के बाद मंत्री ने कहा कि एनडीए फिर से सरकार बनाने जा रही है. बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की साख अभी भी पूरी तरह कायम है. नीतीश के संन्यास का कोई मतलब नहीं है.
चुनाव के बीच नीतीश कुमार द्वारा अपने संन्यास की घोषणा करने के संबंध में सुरेश शर्मा ने कहा कि नीतीश ने संन्यास लेने की बात की है, लेकिन जनता जब तक चाहेगी तब तक वह बिहार के मुख्यमंत्री रहेंगे. लोकतंत्र में जनता की राय सर्वोपरि होता है.
सुरेश शर्मा चक्कर मैदान के पीडब्ल्यूडी विभाग के मतदान केंद्र संख्या 45 पर परिवार के साथ मतदान करने आए थे. उन्होंने लोगों से मतदान करने की अपील की. मंत्री ने कहा कि लोग जात और धर्म पर नहीं विकास के मुद्दे पर अपना वोट दें. विकास होगा तो गरीब से लेकर अमीर तक सभी खुश होंगे. जनता बिहार को पहले की सरकार से हुए कष्ट से बचाए. भय मुक्त बिहार बनाने के लिए लोग अपना मत दें. एनडीए ही बिहार में भय मुक्त सरकार दे सकती है. एनडीए की सरकार में विकास का काम हुआ है.
मंत्री सुरेश शर्मा ने किया मतदान, कहा- नीतीश के संन्यास का मतलब नहीं
- Advertisement -
- Advertisement -