मंत्री विनोद सिंह का अंतिम संस्कार आज, मनिहारी घाट पर दिया जाएगा राजकीय सम्मान

By Team Live Bihar 80 Views
2 Min Read

नीतीश कैबिनेट में मंत्री विनोद सिंह का कल निधन हो गया. जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार होना है. बताया जा रहा है कि मनिहारी घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. अंतिम संस्कार में कई नेताओं और दिग्गजों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है.

प्राणपुर से विधायक रहे विनोद सिंह का सोमवार को इलाज के दौरान दिल्ली में निधन हो गया था. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को कल दिल्ली से पटना लाया गया. एयरपोर्ट से उनका पार्थिव शरीर बीजेपी कार्यालय और विधानसभा गया. यहां पर कई सीएम नीतीश कुमार समेत कई मंत्री और नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को प्राणपुर गया

विनोद सिंह के निधन पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शोक जताया है. नड्डा ने कहा कि बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्य सरकार में मंत्री विनोद कुमार सिंह के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. जनता की सेवा और संगठन के प्रति उनका समर्पण सदैव याद किया जायेगा. उनका निधन भाजपा के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति संवेदना करता हूं.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि ढाई दशक पुराना मित्र, सहयोगी आज मुझसे बिछड़ गया. बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह के असामयिक निधन से अत्यंत दुखी हूं. उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों को दुख सहने की शक्ति दें.

Share This Article