विधायक पवन जायसवाल की ‘एक विवाह ऐसा भी’ का विस्तार

By Team Live Bihar 164 Views
2 Min Read

मोतिहारी: मोतिहारी के ढाका से बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए ‘एक विवाह ऐसा भी’ पहल के तहत पिछले वर्ष 14 फरवरी को 151 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया था। अब इस पहल को आगे बढ़ाते हुए इन जोड़ों के लिए ‘प्रथा विदाई’ (दोंगा) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

यह कार्यक्रम 29 दिसंबर को घोड़ासहन प्रखंड के भेलवा हाई स्कूल मैदान में होगा। इस कार्यक्रम में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह और विनय बिहारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा। इसके दौरान सभी 151 जोड़ों को 11,000 रुपये का चेक और 40,000 रुपये का गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया जाएगा। आयोजन का उद्देश्य नवविवाहित जोड़ों को आत्मनिर्भर बनाना और सामूहिकता व भाईचारे का संदेश देना है।

कार्यक्रम में हिंदी फिल्म सैला का प्रमोशन भी किया जाएगा। इस दौरान फिल्म की अदाकारा सारा खा मौजूद रहेंगी, जिससे आयोजन को और भव्यता मिलेगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

विधायक पवन जायसवाल ने बताया कि ‘एक विवाह ऐसा भी’ पहल को वैष्णो सेवा समिति के तहत 2011 में शुरू किया गया था, जिसका उद्देश्य निर्धन परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करना था। 2012 से इस पहल को व्यापक समर्थन मिला और यह एक बड़े सामाजिक आंदोलन का रूप ले चुकी है।

उन्होंने कहा कि यह पहल केवल विवाह तक सीमित नहीं है, बल्कि नवविवाहित जोड़ों के जीवन को बेहतर बनाने और समाज में सामूहिकता का संदेश देने का प्रयास है। विधायक ने बताया कि वे खुद समय-समय पर इन जोड़ों से मिलते हैं और उनके कुशलक्षेम की जानकारी लेते हैं।

Share This Article