मोदी के 10 वर्ष की उपलब्धि रेल किराये में वृद्धि – लालू प्रसाद

By Team Live Bihar 97 Views
2 Min Read

पटना: विधानसभा चुनाव के पहले विपक्ष बिहार की नीतीश सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को हर मोर्चे पर घेरने में कोई कोर कसर नही छोड रहा है। इसी कड़ी में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नए मुद्दे को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार को घेरा है। उन्होंने रविवार को अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर कहा है कि इनकी मंशा ठीक नहीं है। दस वर्षो में इनकी क्या उपलब्धि है?

लालू ने कहा है कि अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें? इसके साथ ही लालू यादव ने कई अन्य मुद्दों को लेकर भी सवाल पूछे हैं। लालू यादव ने एक्स पर लिखा है कि 10 बरसों में मोदी की एनडीए सरकार ने रेल का किराया बढ़ा दिया। प्लेटफार्म टिकट का दाम भी बढ़ा दिया। स्टेशन बेच दिए और जनरल बोगियां घटा दी। बुजुर्गों को मिलने वाला लाभ तक खत्म कर दिया है। उन्होंने रेल सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाते हुए लिखा कि सेफ्टी-सिक्योरिटी घटाने के कारण रोज हादसे हो रहे हैं। फिर भी कहते हैं कि रेलवे घाटे में है। अब ये कहीं रेल की पटरियां ना बेच दें। इससे पहले उन्होंने अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरा था। उन्होंने जिस तरह ‘बलात्कार=बिहार’ लिखकर पोस्ट किया, उस पर विवाद भी हुआ था। उनके खिलाफ कोर्ट में परिवाद भी दायर हुआ है।

Share This Article