सांसद शांभवी ने की समस्तीपुर और दरभंगा में मेट्रो की मांग

By Team Live Bihar 97 Views
2 Min Read

समस्तीपुर: रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव से समस्तीपुर की सांसद शांभवी ने दिल्ली में मुलाकात कर समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र में रेल विकास को लेकर कई मांगें रखी। अहमदाबाद एक्सप्रेस समस्तीपुर से चलाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने हायाघाट स्टेशन को वर्ल्ड क्लास स्टेशन के रूप में विकसित करने की भी बात कही। उन्होंने समस्तीपुर संसदीय क्षेत्र से गुजरने वाले विभिन्न ट्रेनों के 18 मुद्दों को उठाया। इसके अलावा समस्तीपुर और दरभंगा में मेट्रो चलाने की मांग की। रेल मंत्री ने विकास कार्यों को लेकर आश्वासन दिया है।

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए समस्तीपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आने-जाने की सूचना प्रसारित करने वाला एक बड़ा डिस्प्ले एटीएम के समीप और कारखाना गेट की तरफ लगाये जाने की मांग पर रेल मंत्री ने विशेष ध्यान दिया। दरभंगा जिला के हायाघाट रेलवे स्टेशन से इस क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी की यात्रा राज्य के विभिन्न स्टेशनों के लिए होती है, जिसके कारण इस स्टेशन पर काफी भीड़-भाड़ लगी रहती और यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

जैसे जननायक एक्सप्रेस, जानकी एक्सप्रेस एवं जयनगर-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का पूर्व में हायाघाट स्टेशन पर ठहराव होता था, परंतु कोरोना वैश्विक महामारी के पश्चात इन ट्रेनों के ठहराव पर रोक लगा दिया गया है। इसे हटाया जाय।

हायाघाट रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के ठहराव के लिए यात्री शेड, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, रिजर्वेशन काउंटर नहीं रहने के कारण इस क्षेत्र के यात्रियों को रिजर्वेशन कराने के लिए लहेरियासराय व समस्तीपुर जाना पड़ता है। जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसके अतिरिक्त सांसद शाम्भवी ने दरभंगा और गया के लिए सीधी ट्रेन की भी मांग रखी है।दिल्ली से दरभंगा या सहरसा तक (वाया समस्तीपुर, रोसड़ा) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाये जाने की मांग अतिरिक्त है।

Share This Article