महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर पहुंचे मुकेश साहनी, देश प्रदेश के लिए की मंगलकामना

By Aslam Abbas 65 Views
1 Min Read

पटना डेस्कः बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी महाशिवरात्रि के अवसर पर औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड स्थित केरका पंचायत के कजराई में स्थित शिवमंदिर के प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ में शामिल हुए और पूजा अर्चना की।

इस मौके पर मुकेश साहनी ने विधिवत तरीके से महादेव की पूजा अर्चना की तथा इस मौके पर बड़ी संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित भी किया। मुकेश साहनी ने महाशिवरात्रि के अवसर अवसर पर महादेव से समस्त ग्राम वासियों तथा देश प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए मंगलकामना भी की।

मुकेश साहनी ने कहा कि प्रभु की भक्ति से हमें बेहतर करने की शक्ति मिलती है। मेरी हमेशा से यह कोशिश रहती है कि मैं समाज के प्रति अपने दायित्व को बेहतर तरीके से निभा सकूं। इस मौके पर मुकेश साहनी ने उपस्थित लोगों से यह भी कहा कि वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें क्योंकि शिक्षित होकर ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है। इस मौके पर मुकेश साहनी के साथ उनकी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Share This Article