कर्नाटक रिजल्ट के बहाने मुकेश सहनी ने BJP को दिखाया आईना, बोले- जोड़तोड से नहीं जनादेश से बनती है सरकार

By Aslam Abbas 89 Views
2 Min Read
मुकेश सहनी, VIP सुप्रीमो

पटना डेस्कः कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत का विकासशील इंसान पार्टी ने स्वागत किया है। वीआईपी के प्रमुख और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत पर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सहित कर्नाटक के मतदाताओं को बधाई देते हुए कहा कि कर्नाटक ने साबित कर दिया कि जोड़तोड से नहीं जनादेश से सरकार बनती है।

उन्होंने कहा कि यह चुनाव परिणाम ने साबित कर दिया कि कोई भी चुनाव धनबल और बाहुबल से नहीं जीता जा सकता है। उन्होंने कर्नाटक की जनता को बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव ने कई तरह के प्रश्नों के उत्तर दिए हैं। यह चुनाव परिणाम ने बताया है कि भावनात्मक चुनावी मुद्दे चुनाव नहीं जीता सकते।

कर्नाटक रिजल्ट के बहाने मुकेश सहनी ने BJP को दिखाया आईना, बोले- जोड़तोड से नहीं जनादेश से बनती है सरकार 2

उन्होंने इशारों ही इशारों पर भाजपा की ओर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ मिली आंशिक सफलता के बाद कुछ पार्टियों को भ्रम हो गया था कि जोड तोडकर से किसी भी राज्य की सत्ता पर काबिज हुआ जा सकता है। लेकिन, कई राज्यों से शिक्षा के क्षेत्र में आगे कर्नाटक के मतदाताओं ने कांग्रेस को विजयी बनाकर यह दिखाया कि जो भी पार्टी सरजमीं पर बेहतर और एकजुट होने की बात करेगी वहीं जनता के दिलों पर भी राज करेगी।

Share This Article