मुंगेर: 22 जुलाई से श्रावणी मेला की शुरुआत हो रही है, जिसे लेकर सोमवारी जलार्पन करने के लिए रविवार से ही कांवरिया का जत्था रवाना हो गया है। एक माह तक चलने वाले इस मेले में कांवरियों को अच्छी व्यवस्था मिले इसको लेकर मुंगेर जिला प्रशासन ने मुंगेर जिला अंतर्गत पड़ने वाले 26 किलो मीटर कच्ची कांवरिया पथ पर दो वॉटरप्रूव और दो टेंट सीटी का निर्माण कराया है।
इस टेंट सिटी में 200 बेड दिए गए हर बेड पर गद्दा, तकिया और चादर दिया गया है। निर्माण कर रहे टेंट सिटी के मैनेजर सुधीर सिंह ने बताया की मुंगेर जिला के कच्ची कांवरिया पथ पर दो जगहों पर टेंट सिटी का निर्माण किया गया है, जो धोबाई और रामपुर पंचायत के खैरा गांव के कच्ची कांवरिया पथ पर स्थित है।
इस टेंट सिटी में 200 बेड के साथ कूलर, शुद्ध पेयजल, शौचालय और स्नान करने के लिए झरना की सुविधा उपलब्ध है । उन्होंने बताया कि जो भी कांवरिया इस टेंट हाउस में रुकेंगे उनके लिए पूरी व्यवस्था की गयी है और यह नि:शुल्क है। हर टेंट सिटी में 20 शौचालय का निर्माण कराया गया है जिनमे 10 महिला 10 पुरुष श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए है।
डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में देश के हर एक कोने से कांवरिया आते हैं। कांवरिया पथ का 26 किलोमीटर मुंगेर में पड़ता है। उन्होंने बताया कि सोमवार की शाम चार बजे श्रावणी मेला का उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त करेंगे। उद्घाटन की तैयारी के लिए सभी पदाधिकारियों की टीम को लगाया गया है। डीएम ने बताया कि कांवरियों की हर सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है जिनमे गर्मी को देखते हुए कच्ची कांवरिया पथ पर बिछाए गए बालू पर पानी दिया जाना भी शामिल है जिससे कांवरियों के आवागमन में परेशानी नहीं होगी।