27 फरवरी से पुलिस लाइन से लापता कांस्टेबल का मर्डर, इसी साल होनी थी शादी

By Team Live Bihar 416 Views
2 Min Read

लखीसराय पुलिस लाइन से लापता कांस्टेबल का शव मुंगेर के मुफ्फसिल थाना इलाके के सीताकुंड डीह इलाके से बरामद किया गया है. शव के क्षत-विक्षत रहने के कारण परिजनों ने मृतक के कपड़े और घटनास्थल से बरामद मोबाइल के आधार पर जवान की पहचान की है.

मृतक की पहचान लखीसराय पुलिस केंद्र के जवान रवि रंजन उर्फ चुन्नू उर्फ चंदन के रुप में की गई है. चंदन मूल रुप से वैशाली के महुआ का रहने वाला था.चंदन की शादी ठीक हो गई थी और इसी साल उसकी शादी होने वाली थी.
बता दें कि चंदन 27 फरवरी को पुलिस लाइन से बिना किसी को बताए बाहर चला गया था. काफी देर होने के बाद भी जब वह लौट कर वापस नहीं आया तो साथी जवानों ने उसे कॉल किया, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ आने लगा. इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने भी चंदन को कॉल किया, लेकिन उसका फोन स्वीच ऑफ आने लगा.

इसके बाद परिजन लखीसराय नगर थाना में पहुंचे और मामला दर्ज कराया. इसके बाद से जवान चंदन की खोज की जा रही थी. गुरुवार को एक शख्स का शव मुंगेर के मुफ्फसिल थाना इलाके के सीताकुंड डीह इलाके से बरामद किया गया और इसकी पहचान पुलिस जवान चंदन के रुप में की गई.शव की पहचान होने के बाद परिजनों मे कोहराम मच गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

TAGGED:
Share This Article