मॉर्निंग वॉक पर निकले पंचायत समिति के पूर्व सदस्य का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस

By Team Live Bihar 65 Views
1 Min Read

इस वक्त की बड़ी खबर खगड़िया से आ रही है, जहां बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को चैलेंज करते हुए सुबह-सवेरे मर्डर की वारदात को अंजाम दिया और हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए. 

मामला जिले के बेलदौर थाना इलाके के बाबा बासा के पास की है, जहां अपराधियों ने रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान पंचायत समिति के पूर्व सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

बताया जा रहा है  कि पंचायत समिति के पूर्व सदस्य मॉर्निंग वॉक करने निकले थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने सिर में सटाकर चार गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.  जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए, और सड़क जाम कर दिया. वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और हंगाम कर रहे लोगों को शांत कराने में जुटी है

Share This Article