murder
- Advertisement -

पटनाः वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी। दरभंगा जिला स्थित मकान में मंगलवार की सुबह उनका शव घर से मिला है। विरौल थाना क्षेत्र के सुपौल में उनके पिता रहते थे। हत्या के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जीतन सहनी के अलावा घर में 2 से 3 नौकर और ड्राइवर रहते थे। जीतन सहनी की धारदार हथियार से हत्या की गई है, जिसके चलते उनका शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था। सूचना के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

घटना की पुष्टि दरभंगा के एसएसपी ने की है. हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. लोगों का कहना है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से वारकर हत्या कर है। घर पर सारे सामान बिखरे पड़े हैं। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई. एफएसएल की टीम को बुलाया गया है. एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी मामले की जांच कर रहे हैं। बता दें कि जीतन सहनी के बेटे मुकेश सहनी विकासशील पार्टी के सुप्रीमो हैं। वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। विकासशील इंसान पार्टी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। परिवार की बता करें तो मुकेश सहनी दो भाई और एक बहन हैं।

पुलिस का कहना है कि घटना के समय पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी अपने कमरे में टीवी देख रहे थे। इसी दौरान अचानक से हथियारबंद अपराधी उनके कमरे में घुसे और ताबड़तोड़ प्रहार  करना शुरू कर दिया। हत्या के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि बदमाशों ने चाकू से मुकेश सहनी के पिता पर कई वार किए हैं। हर जगह घाव के निशान हैं। जीतन सहनी की लाश बुरी हालत में विस्तर पर मिला है। शव के पास ही टीवी का रिमोट, बीड़ी का बंडल और एक धार्मिक पुस्तक भी मिला है।

फिलहाल पुलिस ने फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया है। पुलिस का अनुमान है कि घटना में शामिल अपराधी उनका पूर्व परिचित हो सकता है। एसएसपी खुद मोर्चा संभाले हुए हैं। तकनीकि जांच का सहारा लिया जा रहा है। वहीं बिहार में अपराध एक बड़ा मुद्दा बना हुआ है। मुकेश सहनी के पिता की हत्या को विपक्ष बड़ा मुद्दा बना सकते है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश पर हमलावर हैं। ऐसे में मुकेश सहनी की हत्या बिहार में एक बड़ा मुद्दा बन सकती है।

ये भी पढ़ें…पटना मैरिन ड्राइव से लाखों का शराब बरामद, पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here