सीवान में यूपी के दारोगा का म/र्डर, लूटपाट के दौरान अपराधियों ने गोली मारकर हत्या की

By Team Live Bihar 79 Views
2 Min Read

इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से है, जहां अपराधियों का मनोबल सिर चढ़कर बोल रहा है. पुलिस क्राइम कंट्रोल करने के लाथ दावे कर ले लेकिन सच्चाई यह है कि अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. बिहार के सीवान में हथियारबंद अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक रिटायर्ड दरोगा की गोली मार हत्या कर दी. रिटायर्ड दरोगा यूपी के सलेमपुर थाना क्षेत्र तिलौली निवासी गोरख प्रसाद थे. वारदात जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भठई गांव में रविवार की देर रात बताई जा रही है.

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने दरोगा की बोलेरो गाड़ी भी लेकर फरार हो गए. हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

बताया जा रहा है कि गोरख प्रसाद रविवार को सीवान जंक्शन अपनी समधन को रिसीव करने गए थे. समधन को रिसीव करने के बाद वे उन्हें छोड़ने के लिए समधन के गांव नौतन थाना क्षेत्र के अंगौता गए थे. वहां भोजन करने के बाद रात करीब साढ़े दस बजे सलेमपुर के लिए निकले. उनके साथ उनका ड्राइवर रजनीश कुमार पांडेय भी था. जैसे ही उनकी गाड़ी भठई गांव के पास पहुंची स्कार्पियो सवार बदमाशों ने घेर लिया. कुछ झड़प के बाद बदमाशों ने दारोगा को गोली मार दी.

बताया जा रहा है कि रविवार को उनके पौत्र का जन्मदिन मनाया जा रहा था. इसे लेकर उन्हें घर वापसी को लेकर परिजन की ओर से कहा गया. फलस्वरूप समारोह में शामिल होने देर रात घर के लिए निकल गए.

Share This Article