मुस्लिम समाज ने की मोदी-नीतीश की सराहना मुस्लिम हित में कई योजनाएं लागू हुई , विकास कार्यों में आई तेजी

By Team Live Bihar 102 Views
1 Min Read

जमुई, संवाददाता
जमुई में मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की है। यह बातें अलीगंज प्रखंड से गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के नया गांव में पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की 15 वीं पुण्यतिथि पर कही गई।
मुस्लिम समाज के फखरुद्दीन खान और अन्य प्रतिनिधियों ने कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी मुस्लिम हित में कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कब्रिस्तान की घेराबंदी सहित अन्य विकास कार्यों का जिक्र किया।
फखरुद्दीन और अन्य मुस्लिम प्रतिनिधियों ने कहा कि बिहार में एक बार फिर से नीतीश कुमार की सरकार होनी चाहिए। उनका कहना है कि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार के विकास को नई गति दे सकती है।
समाज के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसलों की भी चर्चा की। इनमें जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना और तीन तलाक कानून शामिल हैं। उन्होंने पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब की भी सराहना की। उनका कहना था कि मोदी के नेतृत्व में भारत ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया कि अब उसके प्रधानमंत्री दूसरे देशों से मदद मांगने को मजबूर हैं।

Share This Article