सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही डुमरी रोड में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से पिकअप वैन के ड्राइवर की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए बताया कि घटनास्थल पर 11 केवी का तार बहुत नीचे तक लटका हुआ है जिस वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं. इसी लटकते तार की चपेट में आने से ड्राइवर की दर्दनाक मौत होने की बात लोगों ने कही.
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि समस्तीपुर निवासी ड्राइवर कृष्ण कुमार जिले में किराए के मकान में रहता था और मकान मालिक की ही गाड़ी चलाता था.वहीं गुरुवार की शाम वह सामान लेकर कहीं जा रहा था. इसी दौरान 11,000 केबी बिजली का तार गाड़ी से सट गया और पूरी गाड़ी में करंट दौड़ गया. जिस वजह से गाड़ी के पहिये में आग लग गयी और ड्राइवर गाड़ी के अंदर ही झुलस कर मर गया.
लोगों के काफी हल्ला करने के बाद बिजली काटी गई. बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई. इधर सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सदर थाना के अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.