मुजफ्फरपुर पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर दो अपराधी को किया गिरफ्तार

By Team Live Bihar 76 Views
1 Min Read

जिले के पश्चिमी एएसपी सैयद इमरान मसूद को एक गुप्त सूचना मिली कि जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर ओवरब्रिज के समीप दो अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे हैं. जिसके बाद कांटी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुंदन कुमार के नेतृत्व में आनन फानन में एक पुलिस टीम का गठन किया, और टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों अपराधियों को खदेड़ कर धर दबोचा.

पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल और करीब आठ सौ ग्राम चरस जब्त किया है. मामले में एएसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पकड़े गए दोनो अपराधियों की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी. पकड़े गए दोनों अपराधकर्मी मो.कमरुद्दीन मियां उर्फ मकरा जो कांटी क्षेत्र मुज़फ़्फ़रपुर का रहने वाला है.

वहीं, दूसरा रामनाथ सहनी जो पूर्वी चंपारण ज़िले का रहने वाला. दोनों का आपराधिक इतिहास है. दोनों के खिलाफ कांटी थाना में आधादर्जन से अधिक मामले भी दर्ज हैं. बाकी कई जिलों से दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Share This Article