मुजफ्फरपुर: अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार मजदूर को रौंदा, कल होने वाली थी शादी

By Team Live Bihar 117 Views
1 Min Read

जिले के अहियापुर थाना अंतर्गत एनएच 57 पर बखरी चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल सवार मजदूर को रौंद दिया. जानकारी के अनुसार, पटियाला का रहने वाला उमेश पासवान सुबह- सुबह मजदूरी के लिए शहर की तरफ साइकिल से रवाना हुआ था, लेकिन वो उसका ये आखिरी सफर साबित हुआ. बखरी चौक के पास एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद लोगों ने दौड़कर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया लेकिन तब तक आरोपी चालक फरार हो चुका था. वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. साथ ही ग्रामीणों ने परिजनों के साथ शव को सड़क पर रखकर जाम कर दिया है.

इधर, परिजन मुआवजे की मांग पर अड़े हैं. वहीं, मौके पर पहुंचे प्रशासन ने जाम की स्थिति को काबू करने की कोशिश शुरू कर दी है.

Share This Article