सोलर दीदी बनकर मुजफ्फरपुर में महिलाएं कमा रही लाखों रूपये: 10% ब्याज पर कर्ज लेकर शुरू किया कारोबार, प्रतिघंटे 100 रुपए करती हैं चार्ज

By Team Live Bihar 38 Views
4 Min Read

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के बोचहा प्रखंड के करनपुर दक्षिणी और उत्तर पंचायत की दो महिला सोलर दीदी बनकर अच्छी इनकम कर रही है। सोलर से पंपिंग सेट चला कर साल के लाखों रुपए कमा रही है। ककराचक की रहने वाली देवकी देवी बताती है कि वर्ष 2023 में समूह की मीटिंग में गए थे, तो वहां सीनियर दीदी ने बताया कि धूप से चलने वाला मशीन आया है। इसके माध्यम से खेत में पानी पटाया जाएगा और इनकम भी होगी। उस वक्त मन में उत्सुकता हुई कि इस बिजनेस को किया जाए। लेकिन घर से मजबूर थे।

देवकी देवी जब घर आईं और परिवार से इस बारे में बात की तो सभी लोग हंसने लगे। घर के लोगों का कहना था कि यह फ्रॉड है ऐसा नहीं होता है। धूप से कोई मशीन नहीं चलता है। फिर भी अगले मीटिंग में घर परिवार से छुप कर मैं वहां गई, लॉटरी हुआ। लॉटरी जीविका की सीनियर दीदी ने निकाला तो सबसे पहले मेरा ही नाम आया। मैं डर से अकेले में बैठी थी। दीदी ने कहा कि आप गरीब हैं, लिहाजा इस योजना का लाभ उठाएं, आमदनी होगी।

लेकिन इस योजना को लेने के लिए मेरे पास पैसे नहीं थे। फिर अपनी बहन से 10% की ब्याज पर 30 हजार रुपए उधार लिया। कुछ उधार बाकी करके बोरिंग का सामान गिराया. जमीन वाले लोग यहां मशीन आने नहीं दे रहे थे। मेरे पास सिर्फ पांच धुर जमीन है। फिर भी गांव के कुछ लोगों ने सहयोग कर बोरिंग करवा दिया। मुझे बोरिंग करने में 92 हजार रुपए, 30000 रुपए रूम बनाने में और 25000 खेतों में पाइपलाइन बिछाने में लगा।

देवकी देवी ने बताया कि 2023 में वह इस बिजनेस से जुड़ी थी। 1 साल में उनको 1 लाख 40 हजार रुपए की इनकम हुई है। अभी अपने इलाके के 25 एकड़ जमीन में मेरे ही सौर ऊर्जा से चलने वाली पंपिंग सेट से सिंचाई हुई है। गांव के 70 किसान मेरे पंपिंग सेट से पानी लेते हैं। सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपिंग सेट से पानी का फोर्स ज्यादा होता है। 1 घंटे में तीन कट्ठा जमीन में पानी दिया जाता है। इसके अलावा मात्र 100 रुपए में एक घंटा सिंचाई की जाती है।

इस गांव के एक किसान लालू सहनी ने बताया कि सौर ऊर्जा से चलने वाले पंपिंग सेट से सिंचाई से समय के साथ पैसे की भी बचत होती है। खेती करने में आसानी भी होती है। जब जब पानी की जरूरत होती है तो सस्ते दाम पर तुरंत खेतों में सिंचाई कर दी जाती है।

वहीं, इस योजना की मॉनिटरिंग कर रही समूह की लीडर आरती कुमारी ने बताया कि वह गरीब निर्धन महिलाओं को सौर ऊर्जा से सिंचाई के बारे में बताती हैं। इससे होने वाली इनकम और सुविधाओं के बारे में बताती हैं। जीविका समूह से 70 महिलाएं जुड़ी हुई है लेकिन अभी देवकी दीदी और सुनीता देवी ही सौर ऊर्जा से पंपिंग सेट चलाती हैं। जब से सौर ऊर्जा से पंपिंग सेट शुरू हुई है, फसल की उपज बढ़ गई है। अब किसान हर फसल उगाना चाहते हैं। पहले लोग खेती कम करते थे, लेकिन अब खेती करने वालों की संख्या बढ़ गई है।

Share This Article