आरा, विशेष संवाददाता
आरा के पूर्व सांसद और भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने संसदीय चुनाव में अपनी हार के लिए भाजपा के बड़े नेताओं को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भाजपा के बड़े नेता पैसा देकर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को निर्दलीय चुनाव लड़वाया और जातिगत समीकरणों को बिगाड़ कर उन्हें हरवा दिया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने अपनी हार का ठीकरा भाजपा के बड़े नेताओं पर फोड़ते हुए कहा कि एक सुनियोजित साजिश के तहत भाजपा के कुछ बड़े नेताओं ने उनकी हार सुनिश्चित कराई और इसके लिए पवन सिंह को भारी भरकम राशि उपलब्ध कराई गई. आरके सिंह ने यह आरोप आरा संसदीय क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान खुल्लेआम सार्वजनिक मंच से लगाया.
अपने खिलाफ साजिश से नाराज आरके सिंह यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि भाजपा के जिन नेताओं ने उन्हें हरवाया है उन्हें अगर भाजपा टिकट देगी तो वे उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे और उन्हें किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने नहीं देंगे.पूर्व सांसद आरके सिंह ने हालांकि उन्हें चुनाव में हराने वाले भाजपा के बड़े नेताओं के नाम का तो खुलासा नहीं किया है लेकिन खुल्लेआम उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को चुनौती देते हुए कहा है कि सुपरस्टार पवन सिंह को पैसे देकर चुनाव लड़वाने वाले भाजपा के बड़े नेताओं की पूरी लिस्ट उनके पास है और ऐसे लोगों को अगर चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलता है तो वह बगावत पर उतर जायेंगे और उनके खिलाफ चुनाव लड़ेंगे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह के इस आरोप के बाद बिहार भाजपा के नेताओं के बीच भी खलबली मची हुई है. भोजपुर के दो-दो भाजपा विधायकों के बीच भी खलबली मच गई है. बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह और आरा के भाजपा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह पर भी अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व केंद्रीय मंत्री ने हमले किये हैं और कहा है कि कई बूथों पर हमारा वोटर लिस्ट नहीं पहुंचाया गया.आरके सिंह के चुनाव हारने के बाद अब उनकी तरफ से आ रही प्रतिक्रिया से भाजपा के भीतर भी राजनीति गरमा गई है. सोशल मीडिया पर आरके सिंह का भाषण तेजी से वायरल हो रहा है