नालंदा: प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने लिया अजीबो गरीब बदला, नई नवेली दुल्हन के साथ ये क्या कर डाला

By Team Live Bihar 69 Views
2 Min Read

बिहार के नालंदा जिले से अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. जहां प्रेमी की शादी से नाराज प्रेमिका ने घर में घुसकर नई नवेली दुल्हन पर हमला बोल दिया. जानकारी के अनुसार सोती हुई दुल्हन पर हमला करते हुए पहले नई नवेली दुल्हन के बाल काट दिए फिर आंखों में फेवीक्विक डाल दिया.

घटना भागनबिगहा थाना क्षेत्र के मोरा तालाब गांव में की है. घटना के बाद गांव में अफरा तफरी का माहौल है. घटना की जानकारी मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार गांव में पहुंच मामले की जानकारी ली. हांलाकि माहौल को देखते हुए पुलिस अभी गांव में कैम्प कर रही है.

शादी के बाद जब वह दुल्हन को विदा कर अपने घर लाया तो इस बात की भनक उसकी प्रेमिका को लग गई. इस बात से नाराज प्रेमिका गुस्से में बदला लेने की नीयत से वह प्रेमी के घर जा पहुंची. हांलाकि दूल्हे की बहन से दूल्हे की प्रेमिका की पहले से दोस्ती थी इस कारण किसी को शक नहीं हुआ और जब दुल्हन के घर के सभी सदस्य भी थकान के कारण गहरी नींद में सो गए तब प्रेमिका मौका देखकर दुल्हन कमरे में घुस गयी.

दुल्हन को सोई अवस्था में पाकर प्रेमिका लड़की ने बाल काटने के बाद दुल्हन की आंख में फेवीक्विक डाल दिया. इसके बाद दुल्हन दर्द से कराहने लगी. इसी बीच शोर सुन परिजनों की नींद खुल गयी और प्रेमिका को पकड़ कर की जमकर पिटाई कर दी.

इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को हिरासत में लेते हुए इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं दुल्हन को भी इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline

Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA

Share This Article