नालंदा: ससुरालवालों ने विवाहिता को जहर देकर मारा, जांच में जुटी पुलिस

By Team Live Bihar 112 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: जिले में एक और विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. ताजा मामला जिले के थरथरी थाना इलाके का है. जहां एक महिला के ससुराल वालों ने उसे जहर देकर मार डाला. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

घटना नालंदा जिले के थरथरी थाना इलाके की है. जहां एक विवाहिता को उसके ही ससुराल वालों ने जहर देकर मार डाला. इस घटना के बाद मृतक महिला के घर में मोहराम मच गया है. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही फौरन मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मौके से आरोपी ससुर को अरेस्ट कर लिया है, बाकी अन्य लोग घर से फरार हो गए हैं. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपी ससुर से पूछताछ की जा रही है.

इससे पहले शनिवार को ही जिले से एक मामला सामने आया. बिंद थाना इलाके के मदनचक गांव में मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही दुल्हन को दहेज लोभियों ने गला दबाकर हत्या कर दी. जहां दहेज लोभियों ने कुछ पैसों की खातिर गला दबा कर विवाहिता की हत्या कर दी.

Share This Article