नालंदा में JDU नेता के ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी, कई अपराधिक मामले में पुलिस को..

By Aslam Abbas 138 Views Add a Comment
3 Min Read

जदयू के नेता बाबर मल्लिक के कई ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी हुई है। नालंदा पुलिस ने बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। एसपी भारत सोनी के मुताबिक दोनों भाइयों पर संगठित आपराधिक गिरोह चलाने अवैध हथियार रखने और गंभीर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।

बिहार थाना इलाके के बैगनाबाद में चल रही इस छापेमारी की कार्रवाई सुबह ही शुरु हुई थी। खबर के अनुसार  छापेमारी के दौरान कई संदिग्ध सामान मिले हैं। हालांकि पुलिस अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। छापेमारी के दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक के अलावा सदर डीएसपी, लहेरी, सोहसराय और बिहार थाना के थानाध्यक्षों सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे।

एसपी भारत सोनी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बाबर मल्लिक और अकबर मल्लिक के ठिकानों पर अवैध हथियारों का जखीरा छिपाकर रखा गया है। इसी के आधार पर विशेष पुलिस टीम गठित कर एक साथ दोनों स्थानों पर छापेमारी की गई है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि छापेमारी में क्या-क्या जब्त हुआ है और आगे कौन-कौन इस कार्रवाई की जद में आ सकते हैं।

एसपी भारत सोनी ने मीडिया से बातचीत में बताया हमें कुछ दिनों से लगातार इनपुट मिल रहे थे कि बाबर मल्लिक और उनके भाई अकबर मल्लिक अवैध हथियारों के कारोबार में संलिप्त हैं, गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की जा रही है, इस गिरोह से जुड़े सभी संदिग्धों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

बताते चलें कि अकबर मल्लिक पूर्व में ठगी, दंगा और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में जेल की सजा काट चुका है. इन आरोपों के चलते उन्हें जेडीयू से निष्कासित भी कर दिया गया था, हालांकि बाबर मल्लिक अभी भी जेडीयू के सक्रिय सदस्य हैं, हालांकि पार्टी में उनका कोई पद नहीं है।

ये भी पढ़ें…दरभंगा में बदमाशों का कहर, सुबह-सुबह शिक्षक को गोलियों से भून दिया, इलाके में दहशत..

Share This Article