जातिगत जनगणना कराने के लिए केंद्र सरकार ने लिया फैसला, सभी जाति की आबादी का निकलेगा डेटा

2 Min Read

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने पूरे देश में जातीय जनगणना कराने का फैसला की है। केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सरकार ने जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि देश में जनगणना के साथ ही जातीय गणना होगी जिससे देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सभी जाति के लोगों की आबादी का पता लगाया जाएगा।

इसके अलावा अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में राजनीतिक मामलों की कैबिनेट कमिटी की भी मीटिंग हुई है। यही नहीं आर्थिक मामलों की समिति की मीटिंग भी नरेंद्र मोदी ने बुलाई। बता दें कि लंबे समय से विपक्ष द्वारा मांग की जा रही थी कि देश में जातिगत जनगणना करवाई जाए, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने तो इसे चुनावी मुद्दा तक बनाया था।

इन सबके बीच अब मोदी कैबिनेट ने इस दिशा में बड़ी घोषणा की है। केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने 20 जुलाई 2021 को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा था कि फिलहाल केंद्र सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति के अलावा किसी और जाति की गिनती का कोई आदेश नहीं दिया है। लेकिन अब केंद्र सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए देश स्तर पर जातीय गणना कराने का निर्णय लिया है जो जनगणना के साथ ही होगा।

ये भी पढ़ें..पहलगाम हमले के बाद भारत छोड़ेगी सीमा हैदर! केंद्र सरकार के फैसले के बाद वीजा को लेकर..

Share This Article