राहुल गांधी से डरते हैं नरेंद्र मोदी : किशनगंज सांसद राहुल गांधी के साथ भेद भाव को लेकर इंडी अलायन्स ने की है लोकसभा अध्यक्ष से लिखित शिकायत

3 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
लगातार चुनाव हारते जाने से मिली हताशा को कांग्रेस पचा नहीं पा रही है और खुद को चौराहे पर खड़ा महसूस करती है। कांग्रेस के सामने जो विकट स्थिति है उसमे उसके पास न तो कोई मुद्दा है न अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की किसी तरह की राजनितिक अपरिहार्यता है। इसके आभाव में कांग्रेसजनों के पास परिक्रमा की राजनीति ही अंतिम विकल्प है जो लोगों के गुमराह करने के काम आता है।
इस परिक्रमा की राजनीति के लिहाज से ही किशनगंज के सांसद डॉ मो.जावेद आजाद ने राहुल गांधी के पक्ष में अपनी आवाज बुलंद करते हुए कहा कि जब भी राहुल गांधी सदन में बोलना चाहते हैं तो उनका माइक बंद हो जाता है या बोलने का समय हीनहीं दिया जाता है। रविवार को किशनगंज में अपने आवास पर सांसद जावेद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संसद में मोदी राज में गलत परम्परा का बीजारोपण उचित नहीं हैं। आखिर केंद्र की सरकार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से डर क्यों लगता है और हमारे नेता को सदन‌ में बोलने नहीं दिया जाता है।
सांसद ने कहा कि अभी पिछले दिनों ही चल रहे सदन में जब नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कुछ बोलना शुरू ही किया था कि माइक बंद कर दिया गया था। जो सदन की मर्यादा नहीं है। सदन में अलोकतांत्रिक परम्परा की शुरुआत हो चुकी है। जबकि विपक्ष द्वारा हमेशा से सत्तापक्ष को उनके काम काज पर आइना दिखाया जाता रहा है।तब जाकर ही सत्तापक्ष अपने काम -काज के रवैया में सुधार भी लाते रहें हैं। लेकिन इन दिनों ऐसा कुछ भी नहीं हो रहा है।इंडी एलाइंस ने मामले में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके बाबजूद सदन में मनमानी चल रही है जिसे अच्छी शुरूआत नहीं कहा जा सकता है। संसद में क्षेत्र से जनप्रतिनिधि चुनकर जाते हैं ताकि क्षेत्र की समस्या पर सरकार से जवाब मांग सकें लेकिन जब सदन में नेता प्रतिपक्ष को ही बोलने नहीं दिया जाता हो तो आम सांसद की क्या स्थिति होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। इस अवसर पर सांसद जावेद के साथ मो. सरफराज‌ आलम और शाहाबुल अख्तर उपस्थित थे।

Share This Article