हम की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू, बंगाल चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा

By Team Live Bihar 109 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शुरू हो गई है. यह बैठक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर हो रही है. जिसमें विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बंगाल के प्रभारी और कार्यकर्ता भी मौजूद हैं.

दानिश रीजवान ने कहा कि ‘पिछले दिनों हुई बैठक में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई थी. आज की बैठक में पश्चिम बंगाल के पार्टी प्रभारी के साथ कार्यकर्ता भी मौजूद हैं. चुनाव को लेकर चर्चा की जा रही है. साथ ही पार्टी की मजबूती और विस्तार पर चर्चा की जाएगी’.

दरअसल, पार्टी अध्यक्ष जीतन राम मांझी हाल के दिनों में ही कोरोना को मात देकर लौटे हैं. और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के साथ पार्टी को मजबूत करना इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती है. लिहाजा माना जा रहा रहा है कि जीतन राम मांझी अपने बेटे को पार्टी की कमान सौंप सकते हैं.

TAGGED:
Share This Article