हैपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में नेशनल हैपकिडो ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया. इस वेबिनार में देश भर से लगभग 500 खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों ने भाग लिया। हैपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष हंशी प्रेमजीत सेन ने वेबिनार की शुरूआत करते हुए हैपकिडो की तकनीकों के बारे में अवगत कराया और साथ ही हैपकिडो को खेल के तौर पर किस तरह खेला जाता है इस बात भी विस्तृत जानकारी दी। वेबिनार को जारी रखते हुए सेन ने बताया कि हॅपकिडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा ब्लैक बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस संबंध में सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा हेतु खिलाडियों को 02 महीनों की निःशुल्क ऑनलाइन प्रशिक्षण भी प्रदान की जाएगी तथा प्रशिक्षण उपरान्त उक्त परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर हैपकिडो एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष श्री अभय कुमार ने आयोजित इस वेबिनार को सही बताते हुए कहा कि इस वेबिनार के माध्यम से संबंधित खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को काफी मदद मिलेगी, साथ ही इस देबिनार में बताए गए तकनीक भी काफी उपयोगी साबित होंगे, श्री कुमार ने इस आयोजन को भविष्य में होने वाले चैंपियनशिप के लिए भी काफी महत्वपूर्ण बताया।
वेबिनार में उपस्थित समस्त सदस्यगणों ने हैपकिठो खेल में खिलाठियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
हैपकिडो एसोशिएशन ऑफ बिहार
अध्यक्ष: श्री अभय कुमार
महासचिवः श्री गौतम कुमार
कोषाध्यक्ष:- श्री विक्रम पाल
चेयरमैन वुमन कमीशन :-
श्रीमति निशा पाल
उपाध्यक्ष:
सुरेन्द्र सिंह
अमरजीत चौधरी
विरेन्द्र सिंह
मो० रिजवान आलम
रतन कुमार
उप-सचिव:
राम शिव कृष्णा
राजेश कुमार
पप्पु कुमार
सतरुन्जय कुमार
रविन्द्र कुमार
कार्यकारिणी सदस्य:
बजरंगी कुमार
रौशन कुमार
सत्यम कुमार
सरस्वती कुमारी
श्वेता कुमारी