पटना जंक्शन पर नवरात्र व्रती के भोजन के लिए खास व्यवस्था व्रत थाली की कीमत 100 रुपये से 250 रुपये के बीच

By Team Live Bihar 124 Views
2 Min Read

पटना: नवरात्रि के पावन पर्व पर व्रत रखने वाले यात्रियों के लिए पटना जंक्शन पर खास व्यवस्था की गई है। व्रत करने वाले यात्रियों को शुद्ध और सात्विक भोजन मुहैया कराने के लिए खास तैयारी की गई है। इस व्यवस्था के तहत व्रतधारियों के लिए आलू चाप, साबूदाना टिक्की जैसी स्टार्टर डिशेस के साथ मेन कोर्स में साबूदाना खिचड़ी, पराठे और पनीर मखमली जैसी डिशेस शामिल हैं। इस व्रत थाली की कीमत लगभग 100 रुपये से 250 रुपये के बीच होगी।

आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर यात्रियों के लिए इस विशेष व्रत थाली का प्रबंध किया गया है। उन्होंने कहा कि व्रतधारियों की थाली तैयार करते समय शुद्धता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। भोजन में सेंधा नमक का प्रयोग किया जाएगा, जो नवरात्रि व्रत के दौरान अनिवार्य होता है।

उन्होंने यह भी बताया कि भोजन को परोसने से लेकर उसकी पैकिंग तक सभी प्रक्रियाओं में सफाई का ध्यान रखा जाएगा ताकि यात्री बिना किसी चिंता के शुद्ध भोजन का आनंद ले सकें। दानापुर मंडल के पटना जंक्शन, दानापुर और अन्य प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों को नवरात्रि स्पेशल थाली उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें मुख्य रूप से फल, ड्राई फ्रूट्स, पनीर और दूध से बने व्यंजन शामिल होंगे। इसके अलावा, यात्री ताजा फलों का जूस और खीर जैसे मीठे पकवान भी ऑर्डर कर सकते हैं।

नवरात्रि के अवसर पर रेलवे का यह कदम यात्रियों के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा साबित होगा। व्रतधारी यात्री अब सफर के दौरान शुद्ध और सात्विक भोजन का आनंद ले सकेंगे। रेलवे का यह प्रयास यात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक और आरामदायक बनाने के लिए एक और कदम है

Share This Article