नवादा में शख्स की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

By Team Live Bihar 75 Views
1 Min Read

जिले के वरिसालिगंज थाना इलाके के गोड़ापर बधार में अपराधियों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है. बदमाशों ने धारदार हथियार से एक शख्स का गला रेत दिया है. पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है.

मृतक युवक की पहचान मुफ्फसिल थाना इलाके के तेतरिया के रहने वाले दीनानाथ चौहान के बेटे शरण चौहान (27) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने युवक की हत्या कर गोड़ापर बधार में फेंक दिया था. वह घायल अवस्था में था, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में तत्काल भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ग्रामीणों के मुताबिक युवक अपने बहन के घर पैंगरी पंचायत के बेलदारी गांव जा रहा था. बीच रास्ते मे ही अपराधियो ने युवक को तेजधार हथियार से हमला कर दिया और उसकी हत्या कर दी. हत्या के पीछे के कारणों का अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Share This Article