- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार में तीन चरण की वोटिंग के बाद अब मतगणना का दौर जारी है. इस दौरान ताजा रुझानों में बिहार की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है और महागठबंधन एनडीए के बीच रोमांचक लड़ाई चल रही है. इस कड़ी में बिहार के अलग-अलग जिलों से अब रुझान आने लगे हैं.

कटिहार की करें तो कटिहार में विधानसभा की 7 सीटें हैं जिनमें से अधिकांश पर मुकाबला बराबरी का ही दिख रहा है. कटिहार के ताजा रुझान कुछ इस प्रकार हैं.

(1) बरारी विधानसभा से जदयू विजय सिंह 6387 मत से राजद के नीरज यादव से आगे।
(2) कटिहार विधान सभा में बीजेपी के तारकिशोर प्रसाद 603 मत से राजद के रामप्रकाश महतो से आगे।
(3) कोढ़ा विधान सभा में बीजेपी की कविता पासवान 8158 मतों से कांग्रेस की पूनम पासवान से आगे।

(4) प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की निशा सिंह 6570 मत से कांग्रेस के प्रत्याशी तौकीर आलम से आगे

(5) कदवा विधानसभा क्षेत्र में जदयू प्रत्याशी सूरज प्रकाश राय 1530 मत से कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर शकील अहमद खान से आगे.

(6) मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह 4200 मत से जनता दल यू के शम्भू सुमन से आगे

(7) बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र में माले प्रत्याशी महबूब आलम 21081 मत से वीआईपी के वरुण झा से आगे

बिहार में 243 सीटों के लिए मतों की गिनती का काम सुबह 8 बजे से शुरू हुआ है और जो ताजा रुझान है उसके मुताबिक बिहार में एनडीए के खाते में 124 जबकि महागठबंधन में 108 सीटें जाती दिख रही है अब तक बिहार की किसी भी सीट से चुनाव का परिणाम नहीं आया है. चुनाव परिणाम पक्ष में आता देख पटना में जेडीयू और बीजेपी के समर्थक जश्न की तैयारी भी करने लगे हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here