पटनाः बिहार विधान परिषद की खाली हुई एक सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए उम्मीदवार ललन प्रसाद ने नामांकन दाखिल कर दिया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम समेत एनडीए गठबंधन के अन्य बड़े नेता मौजूद रहे। बता दें कि राजद विधान पार्षद सुनील सिंह की सदस्यता खत्म होने के बाद उपचुनाव हो रहा है।