पटनाः लोकसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अब लगातार तीसरी बार एनडीए देश में सरकार बनाने जा रही है। हालांकि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिला है। लेकिन एनडीए दलों को मिलाकर नरेंद्र मोदी के पास बहुमत का आंकड़ा पूरा हो जाता है। इससे साफ हो जाता है कि तीसरी बार देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। वहीं जदयू की अहमियत इस गठबंधन में बढ़ चुकी है और नयी सरकार के गठन में भी जदयू की बड़ी भूमिका रहने वाली है। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अब जदयू की ऊर्जा अधिक दिख रही है। इसका साफ असर पोस्टर के जरिए अलग-अलग संदेश देने से पता चल रहा है।
पोस्टर में दिखाया टाइगर जिंदा है
राजधानी पटना में नीतीश कुमार का एक और पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर लगायी गयी है जबकि साथ में नारा भी दिया गया है. ‘टाइगर जिंदा है’ के स्लोगन के साथ इसबार पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर को जदयू नेता सोना सिंह की ओर से उनके तस्वीर के साथ लगाया गया है. पोस्टर में नीतीश कुमार के साथ दो बाघ भी दिखाए गए हैं।
JDU MLC ने लगाया पोस्टर
इस पोस्टर को लगाने वाले जदयू नेता सोना सिंह एक जदयू एमएलसी के भाई हैं. सोना सिंह ने इससे पहले भी एक पोस्टर पटना में लगवाया था जो काफी सुर्खियों में रहा. हाल में ही चुनाव परिणाम आने के बाद लगाए गए पिछले पोस्टर में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर थी. पोस्टर में लिखा था ‘डबल इंजन सरकार, दोगुनी रफ्तार. तीसरी बार फिर मोदी सरकार, मोदी जी और नीतीश जी को हैट्रिक की बधाई. ‘ जदयू नेता सोना सिंह की भी तस्वीर पोस्टर में रहती है।
भाजपा को संदेश देने की कोशिश
पटना में पोस्टर पॉलिटिक्स जारी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को अकेले बहुमत नहीं मिल सका है जिसके बाद जदयू की अहमियत नयी सरकार को चलाने के लिए बढ़ी है. जदयू मजबूती से एनडीए के साथ होने का दावा कर चुकी है. वहीं जदयू के मंत्री व कद्दावर नेता विजय कुमार चौधरी ने पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस करके नीतीश कुमार की सियासी ताकत को बताया था. नीतीश कुमार ही बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए का नेतृत्व करेंगे, ये दावा किया था. जिसके बाद भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम ने भी इस बयान का समर्थन किया था. दरअसल, नीतीश कुमार की सियासी ताकत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व बयानबाजी होती रही है. इसका जवाब जदयू नेताओं की ओर से देने की कोशिश हो रही है।
ये भी पढ़ें…NDA संसदीय बोर्ड की बैठक, नरेंद्र मोदी सरकार का कल हो सकता हैं शपथ !