NDA संसदीय बोर्ड की बैठक, नरेंद्र मोदी सरकार का कल हो सकता है शपथ ग्रहण !

By Aslam Abbas 88 Views
2 Min Read
एनडीए नेताओं की फाइल तस्वीर

पटना डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदों की बैठक होने वाली है। केंद्रीय कक्ष में नवनिर्वाचित सांसदों की होने वाली बैठक में एनडीए की ओर से सरकार बनाने पर चर्चा होगी। 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए ने 293 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। हालाँकि, भाजपा केवल 240 सीटें हासिल करने में सफल रही, जो 2019 की तुलना में बहुत कम है। ऐसे में उसे अपने सहयोगियों पर निर्भर होना पड़ रहा है।

वही, इससे पहले बुधवार को एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने बैठक की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से अपना नेता चुना। पीएम मोदी ने बाद में कहा कि हमारे मूल्यवान एनडीए सहयोगियों से मुलाकात हुई। एनडीए विकसित भारत के निर्माण की दिशा में काम करेगा। साथ ही सबका विकास, सबका प्रयास पर काम करने की बात कही थी। बता दें कि सरकार बनाने को लेकर एनडीए नेताओं ने कई प्रस्ताव भाजाप के सामने रखी है। एनडीए सरकार में शामिल कई पार्टियों ने कई मंत्रालय पर दावा पेश किया है।

उधर,शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी लंबी बैठक हुई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इस बैठक में तैयारियों के साथ ही चुनावी समीक्षा भी हुई। साथ ही सभी सहयोगी दलों के नेताओं से राय-मशविरा लिया जा रहा है कि नई सरकार का कब शपथग्रहण होगा। इस सरकार में कितने मंत्री शपथ लेंगे। किनके पास कौन सा विभाग होगा और सहयोगियों को कितनी भागीदारी मिलेगी। इन तमाम मुद्दों पर चर्चा अभी जारी है।

ये भी पढ़ें…बिहार में BJP ने जदयू को माना बड़ा भाई, सम्राट चौधरी बोले-25 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव

Share This Article