भाजपा नेता
- Advertisement -

पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव को लेकर देश भर में दो चरणों में मतदान हो चुके हैं और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। वहीं बिहार में भी 5 लोकसभा (Loksabha) सीटों पर मतदान होना है। उससे पहले एनडीए के तरफ से धुआंधार प्रचार किए जा रहे हैं। एनडीए के कई बड़े नेता लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। ऐसे में अब मतदान से पांच दिन पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा  बिहार दौरे पर हैं, जहां बिहार के वोटरों को एनडीए के पक्ष में गोलबंद करने की भरसक कोशिश करेंगे। साथ ही तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली की सत्ता सौंपने के लिए समर्थन मांगेंगे।

एनडीए प्रत्याशियों को जीताने की अपील

जानकारी के मुताबिक, जेपी नड्डा अररिया और मुजफ्फरपुर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, राजनाथ की सारण और सुपौल लोकसभा सीट पर जनसभा होगी। इन सीटों पर दोनों नेता एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। बिहार में इस बार एनडीए ने सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है। इसके लिए सत्ताधारी दल के बड़े नेता लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद से ही बिहार दौरे पर लगे हुए हैं। पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ की बिहार में रैलियां कराई जा रही हैं।

सहयोगी दलों के नेता मैदान में

वहीँ, गठबंधन के सभी बड़े नेता सहयोगी दल जेडीयू, लोजपा रामविलास, हम और आरएलएम के लिए चुनावी रैलियां करके धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। एनडीए के अन्य दल भी अपने सहयोगियों के लिए अलग-अलग तरह से चुनाव प्रचार करके वोट मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विभिन्न जिलों में रोड शो और रैलियां हो रही हैं। हालांकि, इन धुआंधार प्रचार का फायदा कितना मिल पाया इसकी सटीक जानकारी तो 4 जून के बाद भी मालूम चलेगा। लेकिन, इन नेताओं की रैलियों में भीड़ काफी देखी जा रही है, जिससे एनडीए नेताओं का विश्वास काफी मजबूत दिख रहा है। हालांकि पिछले बार बिहार के 40 लोकसभा सीट में 39 सीट पर एनडीए की भारी जीत हुई थी, जिसको लेकर बिहार की जनात के मन में ये सवाल उठ रही है कि बिहार को केंद्र सरकार ने क्या दिया है ?

बिहार में NDA की धुआंधार प्रचार, इन सीटों पर होगी बड़ी सभाएं, नीतीश कुमार भी.. 1

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बार आये बिहार

उधर, लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार बार बिहार आ चुके हैं। उनका पांचवां दौरा भी 4 मई को प्रस्तावित है। इस दिन दरभंगा में बीजेपी सांसद गोपालजी ठाकुर के समर्थन में चुनावी रैली करते हुए नजर आएंगे। वहीं, अमित शाह भी राज्य में तीन बार दौरा कर चुके हैं। अब जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह गुरुवार को बिहार आ रहे हैं। बीते एक महीने में दोनों नेताओं का यह दूसरा बिहार दौरा है। तो दूसरी तरफ बिहार एनडीए के नेता भी लगातार चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। बिहार के साथ केंद्र सरकार की काम के साथ योजनाओं को जनता के सामने रख रहे हैं। इसके अलावा महिलाओं पर भी एनडीए नेताओं का मुख्या फोकस नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें…CM सीएम नीतीश को लोकसभा चुनाव में लगा बड़ा झटका, अजीत सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here