भारतीय संविधान को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की आवश्यकता पर बल

By Team Live Bihar 6 Views
2 Min Read

रक्सौल: संविधान दिवस के अवसर पर रक्सौल में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन अंबेडकर ज्ञान मंच के तत्वावधान में अम्बेडकर चौक स्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने की, जिन्होंने भारतीय संविधान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह सभी नागरिकों को समता, स्वतंत्रता, न्याय और भाईचारे पर आधारित समाज का निर्माण सुनिश्चित करता है। उन्होंने संविधान को अक्षुण्ण बनाए रखने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया।
रविंद्र कुमार ने मंच की सामाजिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मंच नशामुक्त, शिक्षित, स्वस्थ और स्वच्छ समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। यह मंच अंधविश्वास, पाखंड, बाल विवाह और बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहा है।

इस मौके पर मौके पर मंच के अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान, श्री भाग्य नारायण प्रसाद ताराचंद राम,पंकज पासवान,बीरेंद्र राम,चन्दकिशोर पाल,प्रेमचंद कुशवाहा,सोहन राम,रामबाबू यादव,अखिलेश दयाल,राजकिशोर राय उर्फ भगत जी,मनोज यादव,छोटेलाल चौरसिया,रमेश कुमार,अमन कुमार सहित अन्य ने बारी बारी से बाबा साहेब के उनके योगदानों को सराहा। साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं और मंच के सदस्यों ने भी बाबा साहेब के योगदानों को सराहा और भारतीय संविधान को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने बाबा साहेब की जीवनी और उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। संचालन अनुमंडल अध्यक्ष प्रकाश कुमार पासवान ने किया, और कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

Share This Article