नीरज कुमार ने राजद पर बीमा भारती को अपमानित करने का लगाया आरोप, बोले-लालू यादव सिर्फ परिवार को देखते हैं

By Aslam Abbas 136 Views
2 Min Read

पटनाः जदयू नेता नीरज कुमार ने रुपौली चुनाव में मिली हार के बाद राजद नेता तेजस्वी पर जोरदार हमला बोला है। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी चुनाव हार गए है, यह हम स्वीकार करते है, लेकिन तेजश्वी यादव को वहां के लोगो ने भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मुसलमानों ने भी रुपौली में राजद को नकार दिया है। साथ ही कहा कि आरजेडी का वोटिंग प्रतिशत भी काफी कम हो गया।

नीरज कुमार ने कहा कि राजद ने गंगोता समुदाय के लिए उनके पार्टी ने सिर्फ एक ही सीट दिया। तेजस्वी यादव ने जान बुझकर बीमा भारती को अपमानित किया है। साथ ही लालू यादव पर भी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बेटी के लिए प्रचार करने जाते हैं, लेकिन दूसरे पार्टियों के प्रचार के लिए नहीं जाते हैं।

राजद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अपने सहयोगी पार्टी को भी धोखा दिया। इनका परिवार राजनीतिक सामंत है। साथ ही वामपंथी पार्टियों को भी नही छोड़ा। इनकी पार्टी सिर्फ परिवार के सदस्य का भार उठाने के लिए है। किसी का सहयोग नही करेंगे, यह लालू के परिवार का सामंतवाद हमेशा रहा है। लालू यादव एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाते है।

ये भी पढ़ें…रुपौली में निर्दलीय शंकर सिंह चुनाव जीते, कलाधर मंडल और बीमा भारती फेका गई

Share This Article