नीरज कुमार ने तेजस्वी पर साधा निशाना, बोले- ‘अनशन बहाना है, अब किसानों का हक खाना है’

By Team Live Bihar 22 Views
2 Min Read

नए कृषि कानूनों को किसान विरोधी बताते हुए आज महागठबंधन के नेता आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के अगुवाई में गांधी मैदान में गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना देंगे.

इसे लेकर पूर्व मंत्री और जदयू एमएलसी नीरज कुमार ने निशाना साधा है. नीरज कुमार ने राजद सुप्रिमो लालू प्रसाद यादव को लेकर तेजस्वी पर निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा है कि ‘जिसके पिता भ्रष्टाचार में सजायाफ्ता हों खुद भ्रष्टाचार का आरोपी हो फिर इनका आइकॉन राष्ट्रपति महात्मा गाँधी तो हो नहीं सकते इन्हें तो चाहिए जेल के सामने समागम लगाते तो ज्यादा बेहतर होता.’

इसके बाद नीरज कुमार ने लिखा कि ‘इसके अनशन बहाना है, अब किसानों का हक़ खाना है गांधी मूर्ति की आड़ में, बहुत कुछ छुपाना है छुपाना है कि किसानों को मजदूर किसने बनाया, छुपाना है कि चारा किसने खाया, छुपाना है उस चेहरे को जो खुद छुप बैठा है, सलाखों के पीछे लेटा है छुपाना है उस किरदार को, जो नकली नेता है, दागदार बेटा है ‘

नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग गांधी जी के सामने आज धरना दे रहे हैं उनके होटवार जेल, बेऊर जेल और तीहाड़ जेल के आगे धरना देना चाहिए. ताकि जनता को लगे वो अपनी गलती को मान रहे हैं.

Share This Article