नीट (NEET) पेपर लीक मामले में अब बांग्लादेश का भी कनेक्शन जुड़ता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल अररिया पुलिस ने बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज के एक छात्र को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि परीक्षा प्रश्न पत्र लीक के नाम पर टेलीग्राम के माध्यम से गिरफ्तार मेडिकल छात्र चार वर्षों से साइबर ठगी कर रहा था।
गिरफ्तार छात्र अररिया के इस्लाम नगर निवासी एसके फैज उर्फ शेख फैज है। आरोपी बांग्लादेश के नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज, सिलहट में चतुर्थ वर्षीय मेडिकल का छात्र है। इसके खिलाफ पुलिस को सूचना मिली थी कि एसके फैज नीट पेपर लीक होने का झांसा देकर परीक्षार्थियों से अवैध रूप से पैसे वसूल रहा है। इसी आधार पर साइबर पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछताछ में फैज ने बताया कि निजी खर्चे की भरपाई के लिए उसने 2022 में एक टेलीग्राम अकाउंट और चैनल बनाया, जिस पर नीट पेपर लीक से जुड़ी फर्जी सूचनाएं पोस्ट करने लगा। फैज ने पुलिस को बताया कि 2020 में अररिया से इंटरमीडिएट करने के बाद साल 2021 में उसने अपना नामांकन बांग्लादेश के सिलहट नॉर्थ ईस्ट मेडिकल कॉलेज में कराया और वर्तमान समय में उसी कॉलेज में चतुर्थ वर्ष में पढ़ाई कर रहा है। उसने बताया कि निजी खर्चे की भरपाई करने के लिए उसे पैसों की आवश्यकता थी।
फैज ने बताया कि इच्छुक छात्रों से वह फोन पे के माध्यम से बारकोड भेजकर अपने खाते में पैसे मांगता था। पैसा मिलते ही वह टेलीग्राम अकाउंट डिलीट कर देता था, जिससे छात्र दोबारा संपर्क नहीं कर पाते थे। इस ठगी के जरिए उसने पिछले चार वर्षों में बड़ी रकम वसूल की, लेकिन किसी को भी असली या नकली नीट पेपर नहीं दिया।
साइबर थाना इंचार्ज डीएसपी रजिया सुलताना ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह भी देखा जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं।