पटनाः नीट-यूजी परीक्षा (NEET-UG Exam) विवाद मामले में राजधानी पटना में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। पटना के दिनकर गोलंबर के पास छात्रों का समूह जमा हुआ और जमकर नारेबाजी की। वहां से गुजरने वाले वाहनों को भी रोका गया और इस प्रदर्शन से काफी देर तक यातायात व्यवस्था भी बाधित रही। टायर और पुतला जलाकर छात्रों ने अपनी नाराजगी जाहिर की। वहीं थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने छात्रों को उक्त जगह से हटाया। इस दौरान सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भड़का हुआ नजर आ रहा था।
छात्रों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग
पटना में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का आरोप है कि नीट का पेपर लीक हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी प्रकट करते हुए मीडिया के समक्ष कहा कि हमारी मांग है कि परीक्षा को रद्द किया जाए। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए। छात्रों के करियर के साथ ये खिलवाड़ हुआ है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन होगा। इसके अलावा सरकार से सही जांच करने की मांग की है।
नीट पेपर लीक के खिलाफ प्रदर्शन
वहीं नीट यूजी के कथित पेपर लीक मामले को लेकर पटना में नाराज छात्रों के प्रदर्शन के दौरान पुलिस का मानवीय चेहरा भी दिखा। एकतरफ जहां भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस सक्रिय रहे तो वहीं इस दौरान प्रदर्शन करते हुए एक छात्र गर्मी के कारण बेहोश हो गया। जब पुलिसकर्मी की नजर उस छात्र की हालत पर पड़ी तो उसे फौरन पानी पिलाने एक महिला पुलिसकर्मी आगे आयीं। युवक को पंखा झेलकर राहत पहुंचाने का भी प्रयास हुआ। इस वीडियों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है। साथ ही पटना पुलिस की लोग खूब तारीफ भी कर रहे हैं।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ भी प्रदर्शन
नीट के छात्रों ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस मौके परछात्रों ने सरकार को आखिरी चुनौती देते हुए कहा कि इस मामले में आरोपी गैंग सदस्य पर कठोर से कठोर कार्रवाई नहीं होगी, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में छात्र सड़क पर उतरे थे।
ये भी पढ़ें…केके पाठक के आदेश को ACS एस. सिद्धार्थ ने पलटा, अब स्कूलों से बच्चों का नहीं कटेगा नाम