- Advertisement -

कोरोना काल में मतदान के दौरान संक्रमण ना फैले, इसका पूरी तरह से ख्याल रखा जाना है, लेकिन मतदान केंद्रों पर जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है, उससे कोरोना संक्रमण के खतरे से इनकार नहीं किया जा सकता। मतदान केंद्रों पर कचड़े के निस्तारण के प्रति काफी गंभीर रहने की बात कहीं गई थी, लेकिन यह तस्वीर लापरवाही की पोल खोल देगी।

वोट डालने के लिए जो गलव्स मिल रहा है, उसके सुरक्षित निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। गल्व्स को डस्टबिन में सुरक्षित डालना है, लेकिन बूथ पर यह एक किनारे बिखरा पड़ा दिख रहा है। काराकाट विधानसभा के सूर्यनाथ उच्च विद्यालय ओसांव रोहतास में खुले में गल्व्स फेंका जा रहा है। यहां पूछने पर बताया जा रहा है कि अभी तक डस्टबिन नहीं दिया गया है।

मतदान केंद्रों पर इसबार मतदाताओं की पहले थर्मल स्क्रीनिंग करनी है, ताकि मतदाताओं के तापमान की जांच की जा सके। 100.4° F या 38 ° C या उससे अधिक तापमान वाले मतदाताओं को चुनाव के अंतिम घंटे मे मतदान कराया जाना है। लेकिन, शाहपुर के मतदान केंद्र पर न थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है और ना वोटर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे र्हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here