किडनी के विशेज्ञ डॉक्टरों का पटना में होने जा रहा सम्मेलन, देशभर से पहुंच रहे..मरीजों को खान-पान…

2 Min Read

सोसाइटी ऑफ रीनल न्यूट्रिशन एंड मेटाबॉलिज्म का वार्षिक सम्मेलन 26 और 27 अप्रैल 2025 को पटना में आयोजित होने जा रहा है। इस प्रतिष्ठित सम्मेलन की मेज़बानी इस वर्ष बिहार नेफ्रोलॉजी फोरम ओर होप किडनी फाउंडेशन, पटना द्वारा की जा रही है। यह आयोजन डॉ. प्रीत पाल सिंह, आयोजन सचिव, SRNMCON-2025 के नेतृत्व में और आयोजन अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. हेमंत कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हो रहा है।

यह विषय गुर्दा रोगों की रोकथाम, प्रबंधन और उसकी प्रगति को धीमा करने में पोषण की केंद्रीय भूमिका को रेखांकित करता है। SRNMCON-2025 एक राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा, जहाँ विभिन्न विशेषज्ञों के बीच अंतःविषय सहयोग, नवीनतम अनुसंधान और व्यावहारिक ज्ञान का आदान-प्रदान संभव होगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में भारत के कोने-कोने से 200 से अधिक प्रतिभागी, जिनमें प्रतिष्ठित नेफ्रोलॉजिस्ट, क्लिनिकल डायटीशियन, शोधकर्ता और स्वास्थ्य सेवा पेशेवर शामिल हैं, भाग लेंगे।

यह सम्मेलन गुर्दा देखभाल के क्षेत्र में वैज्ञानिक ज्ञान को समृद्ध करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री, बिहार सरकार, मंगल पांडेय द्वारा किया जाएगा। मुख्य अतिथिः प्रो. (डॉ.) आर. के. शर्मा, निदेशक, नेफ्रोलॉजी, मेदांता, लखनऊ विशिष्ट अतिथिः प्रो. (डॉ.) बिंदे कुमार, निदेशक, IGIMS, पटना प्रो. (डॉ.) अमित गुप्ता, अध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी, अपोलो सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, लखनऊ डॉ. (प्रो.) अनिल कुमार भल्ला, अध्यक्ष, नेफ्रोलॉजी, सर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली विशेष अतिथिः प्रो. (डॉ.) नारायण प्रसाद, सचिव, SRNM अन्य विशिष्ट अतिथिः डॉ. (प्रो.) ओम कुमार, अध्यक्ष, होप किडनी फाउंडेशन डॉ. (प्रो.) अमरेश कृष्णा, अध्यक्ष, वैज्ञानिक समिति, SRNMCON-2025 डॉ. शशि कुमार, कोषाध्यक्ष, आयोजन समिति, SRNMCON-2025
आदि शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें…MMHU प्रशासन कर रहा तानाशाही, आरोपित कुलसचिवको बर्खास्त करना होगा-AISA

Share This Article