- Advertisement -

लाइव बिहार: उत्तर और दक्षिणी बिहार को जोड़ने वाले दीघा एलिवेटेड रोड की आज शुरुआत हो गई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज इस एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. उद्घाटन के समय डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री मंगल पांडेय समेत कई मत्री मौजूद रहें.

बता दें कि इस रोड के शुरू होने से उत्तर और दक्षिण बिहार का संपर्क राजधानी पटना में प्रवेश किए बगैर हो पाएगा. मुख्यमंत्री ने आज दोपहर 12:30 बजे एलिवेटेड रोड का उद्घाटन किया. खगौल लख पर समारोह का आयोजन किया गया है.

एम्स से दीघा तक बना यह एलिवेटेड पथ 12.27 किमी लंबा बिहार का सबसे बड़ा एलिवेटेड पथ है. इस रोड का निर्माण 1289.25 करोड़ की लागत से हुआ है. पटना-दिल्ली रेललाइन के ऊपर बना यह पथ बड़ा चैलेंज था, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इसके शुरू होने से जेपी सेतु के तरफ जाने वाले वाहनों को उत्तर बिहार जाने में सहूलियत होगी. वहीं उत्तर बिहार से पटना, बिहटा, एम्स या अरवल, औरंगाबाद जाने के लिए आसानी हो जाएगी.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here