एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन ने निकाला कैंडल मार्च

By Team Live Bihar 156 Views
1 Min Read

किशनगंज: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल अस्पताल में विगत 9 अगस्त 2024 को डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद निमम्र हत्या को लेकर देश भर में उबाल है । जिसको लेकर पूरे देश भर में आक्रोश व्याप्त है इसी क्रम में बुधवार की शाम एन एफ रेलवे मज़दूर यूनियन किशनगंज शाखा द्वारा रेलवे कर्मियों, सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

जिसमें सैकड़ों महिला, युवा और बच्चे शामिल थे कैंडल मार्च में शामिल सभी लोग डॉक्टर के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग करते दिखे । कैंडल मार्च से पूर्व दिवंगत डॉक्टर की आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात कैंडल मार्च निकाला गया । रेलवे कॉलोनी में निकले गए कैंडल मार्च के दौरान लोग “वी वांट जस्टिस” के नारे लगाते दिखे. इस कैंडल मार्च मे रेलकर्मियों के परिवार के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया. शाखा सचिव कॉम प्रदीप दास की अगुवाई मे सूर्यकमल से आये रेलकर्मी साथी गौतम झा के साथ उमाशंकर राउत, बाबर अली, पंकज, शानू, आज़ाद, मनोज, राकेश सहित सैकड़ों स्थानीय लोग शामिल थे ।

Share This Article