प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के भागलपुर में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लाडला मुख्यमंत्री कहा था। इसके निशांत कुमार की प्रतिक्रिया आई है। पटना में पत्रकारों से बातचीत में निशांत कुमार ने पीएम मोदी के बयान पर कहा कि हां गठबंधन है तो बोलेंगे ही, अच्छा है।
निशांत कुमार ने कहा कि “मीडिया के माध्यम से इस राज्य के सारे युवाओं को उम्र के हर तबके के लोगों से कहते हैं कि वोट करें। पिता जी ने विकास किया है। पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दी तब भी उन्होंने विकास का काम जारी रखा तो इस बार थोड़ा सीट बढ़ाएं ताकि आगे भी पिता जी विकास जारी रखें।
वहीं राजनीति में आने के सवाल पर निशांत कुमार ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से मैं आग्रह करता हूं कि जाइए और पिता जी ने जो विकास का काम किया है उसे जन-जन तक पहुंचाइए। जनता को मालूम होना चाहिए। उसमें कमी नहीं होनी चाहिए। नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारी सरकार बने और फिर से विकास का काम जारी रखें।
बातचीत के क्रम में पत्रकारों ने सवाल किया कि तेज प्रताप यादव कह रहे हैं कि आप भी यंग हैं आपको आरजेडी ज्वाइन कर लेना चाहिए। इस पर निशांत कुमार ने कहा कि जो भी कहें। जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएगी कि क्या करना है। जनता देखेगी। कौन क्या कहता है? जनता कहेगी तो आप राजनीति में आएंगे? इस सवाल पर फिर निशांत कुमार ने चुप्पी साध ली। इसके बाद वे गाड़ी में बैठकर चले गए।
ये भी पढ़ें…पूर्व MLC सुनील सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सदस्यता बहाल करने का आदेश, CM नीतीश की..