निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव को बताया छोटा भाई, बोले -मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ..5 साल तक..

By Aslam Abbas 116 Views
2 Min Read

पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में काफी हलचल दिख रहा है। हाल ही में आरजेडी कार्यालय में तेजस्वी यादव के नेतृत्व में एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाने का फैसला लिया गया। इसी बीच सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने तेजस्वी यादव को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मेरे भाई हैं। बातचीत के क्रम में उन्होंने महागठबंधन को चैलेंज भी दिया। निशांत ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि नीतीश कुमार मेरे पिता हैं।

निशांत कुमार ने बिहार की जनता से अपील किया कि अब चुनाव होने वाले हैं। आप लोग एनडीए की सरकार बनाएं। एनडीए को अच्छे बहुमत से लाएं। मेरे पिता सीएम रहें और विकास का काम जारी रख सकें। उन्होंने कहा कि मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं। आराम से 5 साल सीएम रह सकते हैं। काम कर सकते हैं। फिट हैं, बिहार की जनता से अपील है कि एनडीए को बहुमत दें।

निशांत कुमार ने कहा कि पिछली बार हमें 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा था। मैं अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहता हूं कि पिताजी ने जो विकास के काम किए हैं, उन्हें जनता तक पहुंचाएं। 2005 से पहले बिहार क्या था? क्या स्थिति थी उसकी. आज कहां है. हमारी योजनाओं का प्रचार करें। आंकड़ों में बताए. जनता जाने और हमें वोट करे।

ऐसा कुछ नहीं है. सम्राट चौधरी का स्टेटमेंट आ रहा है कि नीतीश कुमार 15 साल तक सीएम रहेंगे. अमित शाह अंकल अभी कुछ दिन पहले आए थे. वो भी कह रहे थे कि बिहार में नीतीश कुमार रहेंगे और केंद्र में पीएम मोदी रहेंगे. हालांकि मेरी उनसे मुलाकात तो नहीं हुई। विपक्ष का काम है इस तरह के बयान देना. यह मेरा सौभाग्य है कि मैं अपने पिता की सेवा करूं. मुझे अपने पिता की ईमानदारी बहुत अच्छी लगती है. उनके दामन पर एक भी दाग नहीं है।

ये भी पढ़ें…ममता को संविधान पर भरोसा नहीं- रामकृपाल यादव बंगाल में कानून का राज खत्म, राज्य की हालत खराब

Share This Article