चहेते अपराधियों को बाहर निकालने के लिए नीतीश पर कानून बदलने का आरोप: जेल अधीक्षक के अपराधियों से साठगांठ के मामले को सदन में उठाएगा राजद

By Team Live Bihar 132 Views
3 Min Read

भागलपुर: भागलपुर कैंप जेल में वांटेड अपराधियों से सुपरिटेंडेंट राजीव झा के साथ साठगांठ मामले में राजद प्रवक्ता अरुण भारती ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम अपने चहते अपराधियों को बाहर निकालने के लिए नियम कानून बदल देते हैं। अब बिहार के मुखिया यानी मुख्यमंत्री ही अपराधियों के चरणों में हैं। सारे अपराधियों का दरबार सीएम हाउस में ही लगता है। बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।

अरुण भारती ने कहा कि सरकार का इकबाल पूरी तरह समाप्त हो चुका है। जेल के अंदर दुर्दांत अपराधियों को मिल रही विशेष सुविधा के सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार की यही स्थिति है। अपने नेता तेजस्वी यादव के बारे में कहा कि हमारे नेता तो कह रहे हैं कि सरकार का इकबाल समाप्त हो गया है। बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों संभाल नहीं रहा है। बिहार अचेत हाथों में है। ऐसे भी बिहार नीतीश कुमार चला नहीं रहे हैं। शासन प्रशासन का इकबाल और खौफ सब कुछ खत्म हो गया है, जब रिटायर अधिकारी राज्य को चलाएंगे, तो फिर यही स्थिति रहेगी।

राजद प्रवक्ता ने पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर डीएम की ओर से थप्पड़ चलाने का भी जिक्र किया। उन्होंने मधेपुरा में एसडीएम की ओर से की गई मारपीट को लेकर भी कहा कि किस तरह से पीटा, आप लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि पूरी तरह व्यवस्था चौपट हो चुकी है।

भागलपुर जेल कैंप के अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बिहार अचेत हाथों में है, लोकतंत्र में लोक ऊपर होता है ना ? नीतीश बाबू ने तंत्र को ऊपर और लोक को नीचे कर दिया है। जेल में अधीक्षक को दुर्दांत अपराधियों से साठगांठ को संरक्षण दे रहे हैं। विशेष सुविधा के सवाल पर कहा कि इस मुद्दे को राजद उठाएगा। साथी उन्होंने कहा कि मामला भ्रष्टाचार का हो या फिर लॉ एंड ऑर्डर का,जनता से जुड़े हर एक मुद्दे को तेजस्वी यादव सड़क से लेकर सदन तक उठा रहे हैं और सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं।

Share This Article