नीतीश कुमार के सभी सांसदों ने PM मोदी से की मुलाकात, जानिए पूरा मामला

By Aslam Abbas 171 Views
3 Min Read
जदयू के सभी सांसदों के साथ पीएम मोदी

पटनाः नीतीश कुमार के सभी 12 सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से मुलाकात की है। दरअसल एनडीए की सरकार बनने के बाद केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह (Lalan Singh) के नेतृत्व में संसद भवन में जनता दल यूनाइटेड के नवनिर्वाचित सांसदों के साथ शिष्टाचार मुलाकात की। लोकसभा चुनाव में इस बार बिहार में एनडीए को 40 में से 30 सीटों पर जीत मिली है, जिसमें से जदयू के 12 सांसद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान जदयू सांसदों ने बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व हो रहे समुचित विकास को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की।

जदयू ने दिलेश्वर कामत को बनाया संसदीय दल का नेता

जदयू की ओर से लोकसभा में दिलेश्वर कामत को संसदीय दल का नेता बनाया गया है, तो वहीं राज्यसभा में संजय झा को संसदीय दल का नेता बनाया गया है। केंद्र में जो सरकार बनी है। उसमें जदयू को दो मंत्री पद मिला है। ऐसे में बिहार से आठ मंत्री बनाए गए हैं। जदयू से ललन सिंह के अलावा जननायक कर्पूरी ठाकुर के बेटे रामनाथ ठाकुर को मंत्री बनाया गया है। बता दें कि इस बार के चुनाव में भाजपा को पूर्ण बहुमत नहीं मिली थी, जिसके कारण एनडीए सरकार में जदयू की भूमिका बहुत बड़ी हो गई है। पिछले दो लोकसभा चुनाव की बात करे तो जनता ने भाजपा को पूर्ण बहुमत दिया था, लेकिन इस बार कहानी कुछ अलग है।

सांसदों ने विकसित राष्ट्र बनाने का लिया संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में जदयू के सभी सांसदों ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस मौके पर सभी ने पीएम मोदी के नेतृत्व को सराहा है। गौरतलब है कि कल ही ललन सिंह ने बिहार के NDA सांसदों को अपने आवास पर निमंत्रण दिया था। वहीं अब अपने दल के सभी सांसदों का परिचय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवाकर शिष्टाचार मुलाकात की। सभी ने एक टेबल पर बैठकर फोटो भी खिंचाई और बिहार को लेकर चर्चा भी की।

ये भी पढ़ें…दिल्ली AIIMS में भर्ती हुए लालकृष्ण आडवाणी, उम्र से संबंधित बीमारी से परेशान

Share This Article