नीतीश कुमार की डॉक्टरों की टीम के साथ तस्वीर
- Advertisement -

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुबह-सुबह जय प्रभा मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं। वह अपने हाथ में दर्द महसूस कर रहे थे, जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे। बताया जाता है कि सुबह जब वह सो कर उठे तो उनके हाथ में दर्द हुआ। अस्पताल के ऑर्थो डिपार्टमे में उनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि सीएम कार्यालय की ओर से इसे लेकर फ़िलहाल कुछ नहीं कहा गया है।

लोकसभा चुनाव में भी हुए थे बीमार

फिलहाल में ही सम्पन्न लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान भी सीएम नीतीश बीमार हो गए थे। तब चुनाव प्रचार से ब्रेक लेते हुए उन्होंने डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ लिया था। बाद में वे चुनाव प्रचार में भी काफी एक्टिव दिखे थे। साथ ही 4 जून को आये चुनाव परिणाम के बाद काफी सक्रिय रहे और दिल्ली का दौरा किया। एनडीए सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के साथ ही वे पीएम मोदी सहित कई अन्य नेताओं के साथ मिले और बैठकों में भी शामिल हुए। वहीं एक दिन पहले ही पटना में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में सीएम नीतीश मौजूद रहे।

दिल्ली में जदयू कार्यकारिणी की बैठक

इस बीच, 29 जून को दिल्ली में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक है। उस बैठक में जदयू के संगठन विस्तार सहित भविष्य की रणनीति को लेकर कई अहम फैसले लिए जा जायेंगे। इसमें नीतीश कुमार भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे। हालाँकि अब सीएम नीतीश के हाथ में दर्द और उपचार के लिए जय प्रभा मेदांता अस्पताल (Jai Prabha Medanta Hospital) आने की खबरों ने पार्टी नेताओं को चिंतित किया है। 73 वर्षीय नीतीश कुमार अब डॉक्टरों के परामर्श ले रहे हैं। साथ ही उनका दर्द किन कारणों से है इसे लेकर भी चिकित्सक पूरी जानकारी ले रहे हैं।

ये भी पढ़ें…बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर गिरिराज सिंह ने तेजस्वी को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोले-व्हील चेयर पर भी कसा तंज

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here