बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा और प्रशासनिक सुधार से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं। सबसे बड़ी घोषणा राज्य के शारीरिक शिक्षकों को लेकर हुई है। अब तक 8000 रुपये मानदेय पाने वाले शारीरिक शिक्षकों को अब 16000 रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा।
इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में बिहार शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू करने पर भी मुहर लग गयी है। बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल पॉलिसी लागू हो गई है। मैट्रिक और इंटर उत्तीर्ण छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। बिहार राज्य विद्यालय नियुक्ति में 100 प्रतिशत में 84.4 प्रतिशत आरक्षण होगा, जिसमें बिहार के लोगों की बहाली होगी। 16 प्रतिशत कोटा में बिहार और बिहार के बाहर के लोगों की बहाली होगी।
शारीरिक शिक्षकों के मानदेय में यह वृद्धि लंबे समय से लंबित मांगों में से एक थी। सरकार के इस फैसले से हजारों शिक्षकों को सीधा लाभ मिलेगा और स्कूलों में खेल और शारीरिक गतिविधियों को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा मध्यान भोजन योजना में कार्यरत रसोईया को अब प्रति माह मिलेंगे 3 हजार 300 रुपये देने पर भी कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है।
ये भी पढ़ें…प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह बने PPU के नए कुलपति, राजभवन ने जारी की अधिसूचना