नीतीश कैबिनेट ने 36 एजेंडों पर लगाई मुहर, रसोइया को 3300 और फिजिकल शिक्षक को 16 हजार मानदेय

By Aslam Abbas 189 Views Add a Comment
2 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में कुल 36 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। विद्यालय रसोइया का मानदेय 1650 से बढ़ाकर 3300 कर दिया गया है। कैबिनेट से इसकी मंजूरी दे दी गई है। एक अगस्त से ही इसका लाभ दिया जाएगा।

साथ ही शारीरिक शिक्षकों के लिए भी राज्य सरकार ने खजाना खोल दिया है। अब 8000 मानदेय की जगह एक अगस्त से उन्हें 16 हजार रुपये दिए जाएंगे। हर साल 200 की वृद्धि की जगह 400 रुपये बढ़ेंगे। कैबिनेट से आज इसकी मंजूरी मिल गई है.

कई बार शारीरिक शिक्षकों ने आंदोलन किया था। अब चुनाव है तो उससे पहले उन्हें खुशखबरी मिल गई है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही इसको लेकर एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी। अब आज कैबिनेट से इसे पास भी कर दिया गया है। रात्रि प्रहरी का भी मानदेय बढ़ गया है. अब उन्हें 5000 की जगह 10 हजार मिलेंगे।

वहीं कृषि विभाग में 712 पदों पर नियुक्ति होगी. मुंगेर विश्वविद्यालय में 151  पदों के सृजन को भी मंजूरी दी गई है। जबकि शिक्षकों के डोमिसाइल नीति को लेकर भी नीतीश कैबिनेट ने स्वीकृति प्रदान की है। बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी विजय कुमार की सेवा से बर्खास्त के दंड को बरकरा रखा गया है। औरंगाबाद में अनुसूचित जाति जनजाति भीमराव अंबेडकर आवासीय विद्यालय बनाने को कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

ये भी पढ़ें…IRCTC होटल घोटाले लालू-राबड़ी के खिलाफ फैसले की तारीख तय, इतने साल तक हो सकती है सजा

Share This Article