नीतीश कैबिनेट की बैठक में 26 एजेंडे पर लगी मुहर, किसान सलाहकार के मानदेय में भारी इजाफा

By Aslam Abbas 445 Views Add a Comment
2 Min Read

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। पटना में आयोजित इस बैठक में कुल 26 एजेंडे पर मुहर लगी है। सरकार ने किसान सलाहकारों पर सरकार ने ध्यान देते हुए उनका मानदेय बढ़ाया है। साल 2025-26 से किसान सलाहकार के मानदेय जो पहले से 13000 रुपये था अब उसे 8000 बढ़ाकर 21000 किया गया। इसमें सरकार को 67 करोड़ 87 लाख 10 हजार 736 ए खर्च होंगे, जिसकी  निकासी एवं व्यय के लिए आज कैबिनेट में मुहर लगी है।

वहीं जन वितरण दुकानदारों के कमीशन बढ़ाने की कैबिनेट से मंजूरी मिली है। केंद्र और राज्य मिलाकर पहले पहले द 211. 40 रुपये प्रति क्विंटल मिलते थे, जिसमें 47 रुपया राज्य सरकार राज योजना के अंतर्गत डीलर कमीशन की सहायता को लेकर बढ़ा दिया है। जो अब बिहार के जन वितरण दुकानदारों को प्रति क्विंटल 258 .40 रुपये मिलेंगे। इसके लिए आज कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।

बता दें कि हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक होती है। इस बार भी 10.30 बजे सीएम नीतीश की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल सचिवालय में मंत्रिमंडल की बैठक हुई। मंत्रिपरिषद् की बैठक सूचना भवन के संवाद कक्ष में हुई।

ये भी पढ़ें…बिहार कैबिनेट की बैठक में 16 एजेंडों पर लगी मुहर, इन शहरों में खुलेंगे पांच सितारा होटल, नौकरी और रोजगार पर..

Share This Article