पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर पटना सिटी स्थित आदि चित्रगुप्त मंदिर नोजर घाट पहुंचे थे। इस पूजन कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा की ओर से किया गया था। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिन्हा के पैर छूकर सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
चित्रगुप्त पूजा के इस खास अवसर पर बीजेपी नेता आरके सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद कर रहे थे. वो मंच से कह रहे थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से विशेष रूप से मंदिर पर ध्यान दिया जा रहा है. विशेष दिशा निर्देश पर इस मंदिर में व्यवस्था ठीक की जा रही है. मंदिर का पुननिर्माण सीएम नीतीश कुमार की वजह से संभव हो पाया।
बता देें कि सीएम नीतीश कुमार के विशेष निर्देश पर मंदिर की व्यवस्था और मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य किया गया, जिसके लिए आरके सिन्हा ने उनका धन्यवाद किया। इसी दौरान मुख्यमंत्री ने धन्यवाद का जवाब देते हुए आरके सिन्हा के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया। हालांकि आरके सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उम्र में बड़े भी हैं लेकिन सीएम नीतीश कुमार की ओर से इस तरीके से पैर छूने पर कहीं ना कहीं आरके सिन्हा भी अचंभित नजर आए। इसके बाद बीजेपी नेता आरके सिन्हा ने नीतीश कुमार के कंधे पर हाथ रखकर एक तरह से गला लगाने की कोशिश भी की।
वहीं, सीएम नीतीश कुमार की ओर से बीजेपी नेता आरके सिन्हा का पैर छूना अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर सियासी गलियारों में भी तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी पैर छू लिया था, जिसके बाद राजनीतिक रुप से काफी बवाल हुआ था। खास करके विपक्ष के नेता इसको लेकर तरह-तरह के प्रति क्रिया दे रहे थे।
ये भी पढ़ें…उपचुनाव को लेकर तेजस्वी का बड़ा दावा, बोले-सभी सीट जीत रहे, CM नीतीश और एनडीए पर भड़के